मतगणना कल, मुरैना और ग्वालियर में तैनात रहेगा अतिरिक्त सुरक्षा बल

भोपाल l  28 विधानसभा सीटों मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से होगी। ग्वालियर और चंबल संभाग की 16 सीटों की संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव आयोग काफी सतर्क है और अतिरिक्त बल तैनात करने को निर्णय लिया है। वहीं, वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय कैमरों के जरिये सीधे नजर रखेगा। आयोग के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके दास पूरे समय मौजूद रहेंगे ताकि विशेष परिस्थितियों में तत्काल निर्णय लिया जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि सभी 19 जिलों में मतों की गणना होगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतों की गणना का काम शुरू होगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...