मोहनगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


अजय कुमार अहिरवार AD news 24 
टीकमगढ़ l थाना मोहनगढ़ के जिला बदल का आरोपी विजय तनय भगवानदास यादव निवासी खैरा ने गुरुवार की रात्रि लगभग 11 बजे प्रकाश तनय बल्दू चढार निवासी पटेल खिरक खेरा की मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स एम पी 36 5394 व 50000 की नगद राशि की लूट की थी आरोपी का लम्बे समय से क्षेत्र मे दबदबा बना हुआ था जिससे क्षेत्रिय लोग भय के साथ समय काट रहे थे जब इस मामले के जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गईं तो पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लिया पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे के निर्देशन और एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदोरिया नेतृतव मे थाना प्रभारी आरपी चौधरी उप निरीक्षक एच एल अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ की अच्छी पहल के साथ पुलिस ने आरोपी को अमर सिंह यादव के मकान  पर दबिस देकर आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी के पास से लूट की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई आरोपी के विरुध्ध पहले से मोहनगढ़ थाने लगभग 13 केस दर्ज है पिछ्ले महिने कलेक्टर महोदय ने आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की थी और उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर को आदेशित किया गया था आरोपी ने कलेक्टर के आदेशो उललघन  कर अपने निवास क्षेत्र मे रहकर लूट की घटना को अंजाम दिया है इसलिये आरोपी के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 410/20 धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई  साथ ही मोहनगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को लूट के साथ मारपीट एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...