प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी l कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष भार्गव ने अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी निवाड़ी/पृथ्वीपुर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़/निवाडी, उप संचालन कृषि एवं किसान कल्याण, टीमकगढ़/निवाड़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी/पृथ्वीपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत निवाड़ी/तरीचरकला/ओरछा/पृथ्वीपुर/जेरोन को निर्देशित किया है कि वे जिले में अनुपयोगी/खुले पड़े नलकूपों का आगामी तीन दिवस में अपने अधीनस्थ अमले यथा सचिव ग्राम पंचायत/वार्ड प्रभारी, पटवारी ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी, हैण्ड पम्प मैकेनिक, उपयंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से ग्रामवार/नगरीय निकायवार सर्वे करायें। सर्वे कराकर अनुपयोगी/खुले पड़े नलकूपों को मिट्टी/बालू/बोल्डर/गिट्टी/ड्रिल कटिंग से पूर्ण गहराई में सतह तक भराव किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कोई भी खुला नलकूप बिना भराब के शेष नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें