निवाड़ी विधुत विभाग उपभोक्ताओं से बसूल रहा मनमाना बिल उपभोक्ता हो रहे परेशान

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l निवाड़ी विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने निकल कर आ रही है जिसमें निवाड़ी नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को थमाये जा रहे हैं गलत बिल विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया है कि हमें पिछले कुछ माह से गलत बिल दिए जा रहे हैं जिसमें बिल की यूनिट कुछ और होती है बिल की राशि हजारों मे है ऐसे ही निवाड़ी के वार्ड न.1 मे निवासरत व्यक्ति ने अपना बिल बताया जिसने 173 यूनिट का लगभग 10,000 तक का बिल वसूला जा रहा है कई बार विद्युत विभाग से दरख्वास्त की है कि हमारी गलत विद्युत बिल की समस्या को ठीक करें पर विद्युत विभाग अपनी ही धुन में मस्त है और लगातार मनमाने तरीके से बिल भेज रहा है कुछ उपभोक्ताओं ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है पर बिना किसी उचित निराकरण के ही शिकायत को बंद कर दिया जाता है और किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है l अब नगर के विद्युत उपभोक्ताओं ने साफ शब्दों में कह दिया है कि विद्युत विभाग इस प्रकार की मनमानी नहीं कर सकता है और उपभोक्ताओं को हो रही समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें साथ ही गलत बिलों को सही करें |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...