पिछ्ले तीन दिन से लाईट के लिये परेशान हो रहे किसान,हो रहा उनकी समस्या का समाधान


टीकमगढ़ l चंदेरा पिछ्ले तीन दिन से मैद्वारा,जेवर से जुड़े गाँवो मे लाईट को लेकर काफी समस्या बनी हुई है जिससे गाँवो मे लोगो को अन्धेरे मे रहने जेसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इसका सबसे ज्यादा असर किसानो मे देखने को मिल रहा है किसान पूरी रात जाग जाग कर लाईट का इन्तजार कर रहे है की कब लाईट आये और वो खेतो को पानी दे जिससे वे अपनी फसल बो सके लेकिन लाईट की एसी स्थिती से किसानो के चहरे पर सिर्फ उदासी दिखाई दे रही है और हाल ही मे दीपावली जैसा त्योहार भी आ गया है जिसमे चारो तरफ प्रकाश देखने को मिलता है हालाकि विधुत विभाग चंदेरा से इसके संबंध मे जानकारी ली गई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की जेवर और मैद्वारा मे लाईट का लोड ज्यादा होने की वजह से लाईट फाल्ट हो रही है जिसे सही किया जा रहा है,मैद्वारा और जेवर के फ़ीडरो को अलग अलग किया जा रहा है जिससे लाईट मे लोड नही होगा और फाल्ट भी नही होगा जानकारी के अनुसार आज या कल लाईट का काम पूरा हो जायेगा और किसानो को बिजली के लिये परेशान नही होना पड़ेगा l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...