पटना l जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुन लिया गया। इसके साथ ही कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। नीतीश कुमार सोमवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सातवीं बार शपथ लेंगे। राजग की रविवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना गया। बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया।
नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि सोमवार को दोपहर बाद 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा। उन्होंने कहा कि अभी सभी घटक दलों के नेताओं के साथ हमने राज्यपाल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के निर्णय के बारे में जानकारी दे दी है। मुख्यमंत्री के नाम पर तो सहमति बन गई है लेकिन उपमुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस बना हुआ है। नीतीश ने कहा कि उचित समय पर उप मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आ जाएगा। वहीं केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उचत समय पर जानकारी दे दी जाएगी। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास पर राजग के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें