रतनगढ़ माता मंदिर में दीपावली की दूज पर लगने वाला मेला आयोजित नहीं किया जायेगा  


निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये दतिया जिले में स्थित माता रतनगढ़ मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष दीपावली की दूज पर आयोजित होने वाला मेला प्रतिबंधित किया गया है। अतः रतनगढ़ माता मंदिर में दीपावली की दूज पर लगने वाला मेला आयोजित नहीं किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि दतिया जिले में स्थित माता रतनगढ़ मंदिर पर दीपावली की दूज पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले के दौरान बड़ी की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये म.प्र. शासन गृह मंत्रालय के आदेशानुसार प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर मेलों के आयोजन को प्रबंधित किया गया है। साथ ही माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में जनसमुदाय के स्वास्थ्य की रक्षा को दृष्टिगत रखते हुये आयोजन किया जाना जनहित में नहीं है।
      कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि इस मेले में निवाड़ी सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। उन्होंने जिले में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के नागरिकों को वर्तमान परिस्थितियों में पूर्व परपंरा अनुसार इस वर्ष रतनगढ़ मेला आयोजित नहीं होने की समय एवं पूर्व सूचना दी जाना आवष्यक है, ताकि मेला स्थल पर श्रद्धालु एकत्रित नहीं हों।
  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

'आप ' की माया ' आप ' ही जाने

भ्रष्टाचार   के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर राजनीति में आयी आम आदमी पार्टी की माया अपरम्पार है। आम आदमी पार्टी अब आईएनडीआईए गठबंधन के...