सर्प के काटने से महिला की हालत गंभीर

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 



देवरी कला। देवरी थाना अंतर्गत ग्राम-सिंगपुर में घर की मिट्टी से छाप करते समय सर्प ने डस लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगपुर निवासी कमल रानी उम्र 60 वर्ष पति सुखराम अहिरवार दोपहर करीब 1:00 बजे दीपावली की तैयारियों को लेकर अपने कच्चे मकान में अंदर कमरे में मिट्टी से दीवारों की छाप कर रही थी तभी दीवारों में छुपे सर्प ने महिला के दाहिने हाथ में काट दिया जिससे महिला को चक्कर आने लगे और बेहोशी छाने लगी। महिला को बेहोशी की अवस्था में परिजनों द्वारा देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वही डॉक्टर अर्चना शरण ने बताया महिला के शरीर में सर्प का जहर फैलने लगा है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...