सिविल लाइन छावनी परिषद के हाइट बेरियल को किया क्षतिग्रस्त

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सिविल लाइन छावनी परिषद के हाइट बेरियल को एक बोलेरो पिकअप वाहन ने छतिग्रस्त कर दिया। यह हाइट बेरियल कलेक्टर मार्ग एसपी मार्ग सिविल लाइन चैराहे के पास इसलिए लगाया गया था क्योंकि भारी वाहनों की आवाजाही ना हो सके । पिकअप वाहन को जप्त कर कार्रवाई की गई ।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस का नया ठिकाना क्या अब भविष्य भी बदलेगा ​?

देश की 140  साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का पता 46 साल बाद बदला है. अब कांग्रेस 24 अकबर रोड पर नहीं, बल्कि 9A कोटला रोड पर मिलेगी. सवाल ये है ...