निवाड़ीl स्टेशन मार्ग तहसील परिसर के सामने स्टेशन से आ रहे आपे चालक एवं स्कूटी सवार लड़की की जोरदार टक्कर हुई जिसमें घटनास्थल पर आपे चालक एवं स्कूटी सवार सोनम सेंगर को गंभीर चोटें आई हैं साथ ही दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं घटनास्थल पर स्कूटी एवं आपे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है घायल हुए लोगों को मौके पर खड़े लोगों ने तुरंत ही 108 एंबुलेंस को फोन करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी मैं उपचार के लिए भेजा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्कूटी चालक सोनम सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी निवाड़ी को हाथ में फैक्चर एवं सिर में गंभीर चोटे बताई है जिस कारण सोनम को झांसी रेफर किया गया साथ ही अतुल यादव उम्र 25 वर्ष को पांव में फैक्चर आने के कारण उसे भी झांसी रेफर किया गया इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका नाम हरिराम उम्र 56 वर्ष नई बस्ती निवाड़ी, सुशील उम्र 25 वर्ष वार्ड क्रमांक 10 को सामान्य चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार करके घर भेजा दिया गया है |
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें