ग्वालियर l ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा सीटों के उप-चुनाव के मतदान के बाद मतगणना को लेकर चला आ रहा लंबा इंतजार आज समाप्त होने वाला है। तीन नवंबर को हुए मतदान के बाद अब मंगलवार की सुबह आठ बजे से एमएलबी महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीनें खोली जाएंगी और मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।
मतगणना में सबसे पहले डबरा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आएगा और डबरावासियों को पता चल जाएगा कि उनका विधायक कौन है। इसके बाद ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 30 चक्रों में होगी।वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों को अपने भाग्य का निर्णय जानने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ेगा। डबरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 24 चक्रों में होगी इसलिए इसके परिणाम पहले आएंगे। जबकि ग्वालियर पर्व की मतगणना के 32 चक्र होंगे। इसलिए इसका परिणाम देर रात तक आने की संभावना है। उधर जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। जिलाधीश कौशलेंद्र सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7.30 बजे इंतजार करना पडगा। ,
प्रत्याशियों, ऑब्जर्वर की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे और ईवीएम कक्षों में लाई जाएंगी। उसके बाद सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच और पारदर्शिता के साथ शुरू होगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना होगी। शाम तक अधिकांश सीटों के शुरुआती रुझान आ जाएंगे। मतगणना के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियों को लेकर फाइनल रिहर्सल भी कर ली है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने सोमवार को एमएलबी महाविद्यालय पहुंचकर अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना तैयारियों का जायजा लिया और इंतजामों को परखा। सम्पूर्ण मतगणना परिसर की सुरक्षा जिम्मेदारी सुरक्षा बल ने संभाली है और मतगणना दिवस के मद्देनजर सुरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं को अंतिम रूप दे दिया है। मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी रहे इसके लिए योजना बनाकर ट्रायल भी ले ली गई हैभारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों का रत्तीभर भी उल्लंघन न हो सके और काउंटिंग को लेकर कोई भी उंगली न उठा सके, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए अधिकारी, कर्मचारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, मतगणना व्यवस्था के प्रभारी शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें