सुरखी क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह दिखा मतदान को लेकर




 सागर  यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l  सुरखी विधानसभा क्षेत्र मैं आज सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई थी सभी मतदान केंद्रों पर इस चुनाव में कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष रुप से ध्यान रखा गया मतदाताओं की सुविधा के लिए शासन प्रशासन ने एक अच्छी व्यवस्था की थी सुरखी क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह दिखा मतदान को लेकर l

 


 

 




 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...