मंगलवार, 17 नवंबर 2020

वीरांगना लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस नमन करेगी: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्वाधीनता संग्राम की महान सैनानी वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं भारत की एकता की बलिदानी श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिन पर कांग्रेस नमन करेगी।


शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि 19 नवंबर को सभी कांग्रेसजन प्रातं 9.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधी स्थल पहुचंकर वीरांगना को नमन करेंगे, तदपष्चात सभी कांग्रेसजन छत्री मंडी स्थित लेडिस पार्क पहुचंेगे जहां पर प्रातः 10.00 बजे श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे।


इस अवसर पर विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद, प्रदेष काग्रेस पदाधिकारी, शहर कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, मंडलम कांग्रेस, सेक्टर कांग्रेस, कंाग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस एनएसयूई, युवा कांग्रेस पार्षद, पार्षद प्रत्याषी, पूर्व पार्षद, कांग्रेस विभाग प्रकोष्ठ सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित रहेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...