सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर l आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के भैंसा पहाड़ी गढ़पहरा ओल्ड छभ् 26 रोड का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने निरीक्षण किया स इस घाटी पर चढ़ाव के कारण यातायात में काफी दिक्कत थी यातायात की सुगमता के लिए इस घाट का कटाव की आवश्यकता थी जिसको विधायक लारिया ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे आज घाटी कटाव का काम प्रारंभ हो गया l
ज्ञात हो एनएच 26 सिरोंज बमोरी बिका से मकरोनिया सदर होते हुए गढ़पहरा घाटी तक निर्माण होना है जो लगभग ₹38करोड़ की राशि से स्वीकृत कराया था जिसमें मकरोनिया सदर में फोर लाइन सीसी निर्माण भी था लगभग बनकर तैयार है घाटी के कटाव की अलग से स्वीकृति करा कर घाटी के कटाव का कार्य प्रारंभ कराया घाटी लगभग 12 से 15 फुट कटेगी साथ ही जो मोड है उनको भी समाप्त करने के लिए आधिकारियों को निर्देश दिए आए हैं उसी के साथ कबुलापुल के चैराहे पर भी मा.विधायक जी के निर्माण कार्य का निरिक्षण कर चैराहे को जल्द से जल्द बनने के निर्देश दिए इस दौरान बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी गंण उपस्थित रहे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें