विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा रविदास वार्ड में सीसी रोड का भूमि पूजन

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l आज संत रविदास वार्ड में सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा 1000000/ रुपए की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया l जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ गुरैया पिंटू भैया प्रभु दयाल साहू राजकुमार नामदेव राजू तिवारी अंकित विश्वकर्मा नत्थू ठाकुर भगवान ठाकुर संतोष बेकरी सरमन अहिरवार धर्मेंद्र चौधरी राजाराम बड़कुल रोशन भाऊ अनिल भाऊ श्रीकांत जैन रज्जू यादव जितेंद्र बंसल नर्मदा प्रसाद पटेल रज्जू यादव संदीप गोस्वामी और बहुत अधिक मात्रा में वार्ड वासी शामिल हुए l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख

 लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे   कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...