विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 8 नवम्बर को ग्वालियर आयेंगे

ग्वालियर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 8 नवम्बर को ग्वालियर आयेंगे। मृणाल कांति दास इस‍ दिन दोपहर एक बजे ग्वालियर पहुँचेंगे। विशेष प्रेक्षक 9 नवम्बर को ग्वालियर में मतगणना स्थल का जायजा लेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे।
   विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 10 नवम्बर को मुरैना में मतगणना का पर्यवेक्षण करेंगे। मतगणना सम्पन्न होने के बाद ग्वालियर पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मृणाल कांति दास 12 नवम्बर को प्रात: 10 बजे ग्वालियर से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ से पूछिए ,हिन्दू धर्म को खतरा कहाँ है ?

  प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को देखकर मन में आता है कि जब देश में धर्म की रक्षा के लिए इतने साधू-संत,अखाड़े और शृद्धालु मौजूद हैं तो इस दे...