ग्वालियर l स्थाई गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तारी राजीव शर्मा उर्फ पुत्तन पुत्र रामकुमार शर्मा उम्र 44 वर्ष निवासी निवासी नोदिया वाली गली त्यागी महाराज के मंदिर के पास आरा मिल को आज उसके घर से गिरफ्तार किया है इसकी तलाश वर्ष 2016 से चेक बाउंस के प्रकरण में धारा 138 एन आई ए के के प्रकरण में स्थाई वारंट में थी आज मुखबिर ने डीसीबी शाखा ग्वालियर पदस्थ आरक्षक अशोक सिंह भदौरिया व प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को सूचना दी कि राजू शर्मा वोट डालने के लिए अपने घर आया है जो काफी दिनों से ग्वालियर से गायब था l इसी सूचना पर एसआई आई दिनेश राजपूत प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान आरक्षक जनक सिंह अशोक सिकरवार रूपेश किशोर शर्मा जितेन जादौन ने दबिश देकर वारंटी को दबोच लिया । राजू शर्मा अंतर राज्य कार चोर है जो थाना पड़ाव , ग्वालियर व थाना कोतवाली झांसी उत्तर प्रदेश में कार चोरी के मामले में पूर्व में पकड़ा जा चुका है ।मुख्य भूमिका थाना हजीरा के प्रधान शैलेंद्र सिंह चौहान वह आरक्षक अशोक सिंह भदोरिया डीसीबी शाखा ग्वालियर की रही l वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने 500 के इनाम की घोषणा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें