10वीं व 12वीं में सामान्य व विशिष्ट भाषा की अनिवार्यता समाप्त

भोपाल । मप्र बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक बड़ा निर्णय लिया है। अब दसवीं व बारहवीं में सामान्य व विशिष्ट भाषा की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अभी हाल ही में मंडल की पाठ्यचर्या समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सत्र 2020-21 में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में विशिष्ट व सामान्य की अनिवार्यता समाप्त की जाती है। विद्यार्थियों को विकल्प की सुविधा दी जाती है। विशिष्ट एवं सामान्य भाषा में से विद्यार्थी कोई भी भाषा का चयन अपनी रूचि के अनुसार कर सकता है। दसवीं का विद्यार्थी कोई भी तीन सामान्य/विशिष्ट भाषा या इनका कॉम्बिनेशन (2 विशिष्ट 1 सामान्य या 2 सामान्य 1 विशिष्ट ) भाषा लेकर परीक्षा में शामिल हो सकता है। इसी तरह बारहवीं में विद्यार्थी कोई भी 2 सामान्य/विशष्ट भाषा या 1 सामान्य एवं 1 विशिष्ट भाषा लेकर परीक्षा दे सकता है। विद्यार्थी एक ही भाषा को सामान्य एवं विशिष्ट दोनों में नहीं ले सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...