व्यापारी बोले मेला 10 जनवरी से ही लगे, 7 दिसंबर को मेला प्राधिकरण पर धरना देंगे

रविकांत दुबे
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला 10 जनवरी से लगाए जाने, मेला अवधि 50 दिन की करने एवं आरटीओ शुल्क में 50 फीसदी छूट देने की मांग को लेकर ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा आगामी सोमवार 7 दिसंबर को दोपहर 1 से 3 बजे तक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा एवं मेला प्राधिकरण के सचिव पीसी वर्मा को राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम ज्ञापन भेंट किया जाएगा। ग्वालियर व्यापार मेला संघ का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण कम हो चुका है सिर्फ कोरोना का बहाना बनाकर ग्वालियर व्यापार मेला को स्थगित या टाला नही जा सकता है कोरोना से सैलानियों एवं दुकानदारों के बचाव के लिए मेला व्यापारी संघ सेनेटाइजेशन, मास्क, एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अनिवार्य इंतजाम खुद करने करने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए प्रशासन को चिंतित होने की जरूरत नही है। ग्वालियर व्यापार मेला संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल, अरूण केन, कल्ली पंडित, सुरेश हिरयानी, अनुज सिंह, बब्बन सेंगर सहित मेला व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने म.प्र. शासन एवं मेला प्राधिकरण से आग्रह किया है कि ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2020-21 के आयोजन को प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कोरोना की पूर्ण एहतियात के साथ निर्विघ्न ढंग से आयोजित किया जाए एवं इस हेतु तत्काल तैयारियां प्रारंभ की जाएं। मेला व्यापारी संघ की मांग है कि ग्वालियर व्यापार मेला हर स्थिति में 10 जनवरी से ही लगाया जाए और यह 50 दिन से कम का नही होना चाहिए। म.प्र.शासन द्वारा वर्ष 2019 में ग्वालियर व्यापार मेला में बिकने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट इस वर्ष भी दी जाए। मेला व्यापारी संघ ने कहा है कि श्रीमंत माधवराव सिँधिया ग्वालियर व्यापार मेला, महान सिँधिया राजवंश द्वारा प्रारंभ किया गया 114 वर्ष पुराना व्यापार मेला है जो प्रतिवर्ष दिसंबर माह से प्रारंभ होकर फरवरी तक चलता है। स्व. माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर मेला को राज्यस्तरीय दर्जा दिलाते हुए प्रथम बार सैल्स टैक्स में 50 प्रतिशत रियायत दिलाई तो उनके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर मेले को उत्कर्ष पर पहुचाने के लिए प्रयास किए। ग्वालियर मेले में में न सिर्फ ग्वालियर-चंबल बल्कि म.प्र. व देशभर के लगभग तीन हजार छोटे बडे कारोबारी भाग लेते है। और ग्वालियर चंबल संभाग के साथ साथ म.प्र. के दूरस्थ क्षेत्रों के लोग इसे देखने आते है। इस वर्ष ग्वालियर मेला को स्थगित या विलंबित कर ग्वालियर की इस शानदार परंपरा में कोई अवरोध उत्पन्न न किया जाए। मेला लगाए जाने पर मेला व्यापारी संघ कोरोना से बचाव के लिए हर ऐहतियाती उपाय करने के लिए संकल्पित है उन्होने सभी मेला व्यापारियों एवं ग्वालियर के अन्य व्यापारियों से भी सोमवार 7 दिसंबर को मेला प्राधिकरण के दफ्तर पर दिए जा रहे धरने में शामिल होने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...