निवाड़ी जिले में 12 एवं 13 दिसम्बर को आयोजित होंगे विशेष कैम्प

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्य को गति देने के उद्देश्य से 12 एवं 13 दिसम्बर-2020 तथा 19 एवं 20 दिसम्बर-2020 को विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसके अहिरवार ने संबधित अधिकरियों को निर्देषित किया है कि जिले में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी निवाड़ी, तरीचरकलां, ओरछा, पृथ्वीपुर, जेरौन खालसा अपने नगरीय निकायों में लाउड स्पीकर से मुनादी करायें। साथ ही 12,13,19 तथा 20 दिसम्बर को मतदाता सूची के संषोधन के लिये विशेष केम्प आयोजित किए जायें। समस्त नगरवासी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास मतदाता सूची में अपना नाम चैक करें। जो भी मतदाता 18 बर्ष के हो गये हैं तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, ऐसे सभी नागरिक बीएलओ से फार्म 6 लेकर, फार्म को भरकर फोटो चस्पा करें तथा आवश्यक दस्तावेज के साथ बीएलओ के पास जमा करें। सभी ही नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने निकाय में उक्तानुसार लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर विशेष केम्प दिवसों में मार्गदर्शन देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...