किसान आंदोलन के जवाब में बीजेपी का अभियान 15 से

ग्वालियर । कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे किसान आंदोलन के जवाब में अब भारतीय जनता पार्टी भी जनजागरण अभियान चलाकर किसानों और आम जनता को लामबंद करने वाली है। बीजेपी ने 15 दिसंबर से संभाग स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किए जाने का फैसला लिया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता किसानों के बीच जाकर विपक्षी दलों द्वारा इस मामले में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का अभियान चलाएंगे। जानकारी के मुताबिक कृषि बिल को लेकर भाजपा देश भर में व्यापक रूप से जनजागरण अभियान शुरू कर रही है। प्रदेश में जनजागरण अभियान के तहत 15 एवं 16 दिसंबर को सभी संभाग केन्द्रों पर किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित सभी केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी इन सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। साथ ही जनजागरण अभियान एवं व्यापक जनसंपर्क अभियान के माध्यम से किसानों को कृषि अंचल में 16 को जटेंगे किसान बिल के लाभ बताते हुए विपक्षी दलों द्वारा इस संबंध में पार्टी की योजना के तहतग्वालियर में 16 फलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पार्टी में पूर्ण निष्ठावान से कार्य करने का परिणाम है सरोज राजपूत:- पूर्व विधायक राकेश गिरी

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। ग्राम पंचायत धजरई में स्थित श्री धनुष धारी मंदिर में बुधवार के दिन मंदिर में ग्राम वासियों द्...