जडेरूआ बंधा और आदित्यपुरम फेस-2 में 16 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई
रविकांत दुबे
ग्वालियर । जिला प्रशासन की एंटी माफिया मुहिम के तहत रविवार को मुरार क्षेत्र के जडेरूआ बंधा और आदित्यपुरम फेस-2 में 16 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। कार्रवाई में हास्टल, मकान, अवैध कालोनी से लेकर निर्माणाधीन ढांचे शामिल हैं। वहीं कुछ जगहों पर बाउंड्री बनाकर कब्जा किया गया था। कार्रवाई सुबह 12 बजे से शुरू हुई, जो शाम पांच बजे तक चली। इस कार्रवाई से पहले ही प्रशासन ने मौका मुआयना करा लिया था। जडेरूआ बंधा पर विनोद कुशवाह ने बड़ी जमीन पर कब्जा कर रखा था और हास्टल जैसा बनाकर किराए पर उठा दिया था। एसडीएम मुरार पुष्पा पुषाम के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस अफसरों ने निगम अमले की थ्रीडी मशीन से कार्रवाई कराई।
रविवार को यहां हुई कार्रवाई
- ग्राम जडेरूआ बंधा में विनोद कुशवाह पुत्र राजकुमार कुशवाह के द्वारा ग्राम मुरार के भूमि सर्वे क्रं 112 में से करीब 0.209 हेक्टेयर जमीन पर मकान-बाउंड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण किया गया था। विनोद पर पूर्व से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसमंे मारपीट, जान से मारने की धमकी और घर में घुसकर मारने के प्रकरण हैं। मुरार थाना अशांति फैलाने के आरोप में भी कार्रवाई कर चुकी है। सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें भी आ चुकीं हैं। विनोद के कब्जे से पांच करोड़ 6 लाख 25 हजार कीमती सरकारी जमीन मुक्त कराने का दावा किया गया है।
- सरदार सिंह पुत्र खुशाली राम पाल सहित अन्य ने सरकारी जमीन पर रोड डाल प्लाटिंग कर रखी थी। यह जडेरूआ कलां का सरकारी भूमि सर्वे क्रं 377 और 378 है. जिसकी कीमत करीब चार करोड़ पांच लाख रुपये आंकी गई है। यहां आजाद नगर और आदित्यपुरम फेस-2 के नाम पर कालोनी काटी जा रहीं थीं।
- ग्राम जडेरूआ कलां के भूमि सर्वे 211 पर राजमन पुत्र टीकाराम गुर्जर ने 1230 वर्ग फीट,भारत पुत्र टीकाराम गुर्जर ने 375 वर्ग फीट, रामहेत सिंह के द्वारा 1 हजार वर्ग फीट पर भुस की टाल बनाकर और अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। मुक्त कराई गई पूरी सरकारी जमीन की कीमत करीब 6 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई में मुरार टीआई अजय पंवार,तहसीलदार मुरार नरेश गुप्ता,पटवारी ज्ञान सिंह राजपूत,संजय गुप्ता सहित अन्य शामिल रहे।
Featured Post
23 जनवरी 2025, गुरुवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 07:14 बजे *सूर्यास्त :-* 17:51 बजे *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार नगर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य मे...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमडीए फाइलेरिया खतरनाक बीमारी का मिशन प्रोग्रा...
-
ग्वालियर l पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थि...
-
पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित ग्वालियर l सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थित...
-
Aapkedwar news- अजय अहिरवार जतारा–ग्राम खरगुपुरा में चल रहे श्री राम राजा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच अजनेर और करमोरा के बीच खेला ग...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें