नई राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 आने वाले वर्षों में महती भूमिका अदा करेगी-प्रो. पांडे

रविकांत दुबे
ग्वालियर।आज सोमवार को आत्मनिर्भर भारत और मध्यप्रदेश के तहत श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, ग्वालियर के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा एक राष्ट्रीय बेवीनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय था "उच्चशिक्षा में शिक्षा उद्योग सहकार्यता नवाचार (Innovations through Academia-Industry Collaboration in Higher Education) इस बेविनार के मुख्यअतिथि एवं वक्ता विक्रम विवि के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि उच्चशिक्षा के डिग्रीधारकों की गुणवत्ता एवं उद्योग जगत की जो आश्यकता है उसमें अभी बहुत गैप है जिसको दूर किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने ये विश्वास जताया कि इस गैप को कम करने में नई राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 आने वाले वर्षों में महती भुमिका अदा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...