मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

महाराष्‍ट्र में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक रात के कर्फ्यू की घोषणा

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक रात के कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। यह प्रतिबंध मुंबई में 11 बजे से सुबह 6 बजे तक और राज्य के अन्य सभी प्रमुख शहरों में लगाए जाएंगे। राज्य सरकार ने यह भी घोषणा की कि यूरोपीय और मध्य पूर्व देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों को मंगलवार से शुरू होने वाले 14 दिनों के लिए अनिवार्य क्‍वारंटाइन के तहत रहना होगा। ऐसे यात्रियों को महाराष्ट्र में अपने आगमन के पांचवें या सातवें दिन COVID-19 RT-PCR परीक्षण से गुजरना होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को किसी भी बंद और रात के कर्फ्यू से इनकार कर दिया था, लेकिन कहा कि राज्य में अगले छह महीनों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ठाकरे ने कहा कि विशेषज्ञ रात के कर्फ्यू या किसी अन्य लॉकडाउन को लागू करने के पक्ष में हैं, लेकिन वह इन कदमों के पक्ष में नहीं हैं। सीएम ने नए साल के जश्न के दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पोप फ्रांसिस के लिए झुका तिरंगा

  ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज  3  दिन के लिए झुका देखकर  मैं भ्रम में पड़ गया हूँ  कि  भारत को हिन्द...