कैट का वर्चुअल प्रांतीय सम्मेलन 25 दिसम्बर को

रविकांत दुबे AD News24
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा प्रथम वर्चुअल प्रांतीय सम्मेलन 25 दिसम्बर को प्रातः 11ः30 बजे आयोजित किया गया है। इस प्रांतीय वर्चुअल सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया के मुख्यातिथ्य में होगा, जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन करेंगे। प्रांतीय सम्मेलन को राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल, राष्ट्रीय वाईस चेयरमेन सत्यभूषण जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ललित गांधी, सेन्ट्रल जोन चेयरमेन रमेश गुप्ता संबोधित करेंगे। समागम 2020 ‘‘संगठन में ही शक्ति‘‘ विषय पर आयोजित किया गया है जिसमें 52 जिलों से 750 से अधिक कैट के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। कैट की प्रदेश में वर्तमान स्थिति पर महामंत्री मुकेश अग्रवाल का प्रजेन्टेशन होगा, जबकि कैट का प्रदेश स्तरीय विस्तार विषय पर प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्ददास असाटी अपनी बात रखेंगे। इस सम्मेलन में 10 संभागों के संभाग प्रभारी के रूप में कैट मध्यप्रदेश के उपाध्यक्षगण श्री संदेश जैन जबलपुर, डॉ. प्रकाश अग्रवाल चंबल संभाग, पवन जैन शिवपुरी, कपिल मलैया सागर, मनोज गुप्ता शहडोल, महेश थरवानी रीवा, विजय राठी इटारसी, सुनील जैन 501 भोपाल, रवि तलरेजा विदिशा, श्रीमती अंशु गुप्ता भोपाल, स्वप्निल खंडेलवाल इन्दौर, डॉ. दीपेन्द्र टमोटिया उज्जैन, प्रत्येक जिले के संगठन की स्थिति पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का कोर्डिनेशन एवं आभार प्रदर्शन कैट मध्यप्रदेश कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी मनोज चौरसिया करेंगे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों के लिए यह प्रथम वर्चुअल प्रांतीय सम्मेलन बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेता हों या संत ,दोनों का राग एक

  आप नेता से निराश होकर संत के पास जाएँ और वहां भी आपको निराशा हो तो आप कहाँ जायेंगे ? सवाल टेढ़ा है लेकिन इसका जबाब सीधा है कि आपको इन दोनों...