अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़। कोतवाली पुलिस ने किले के बंडा के पीछे अनगड़ा के पास खेत मे चल रहा जुआ 25 वर्षो से संचालित हो रहा था जिसको अब तक कोई नही पकड़ पाया वही कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में si रघुराज सिंह तथा कोतवाली थाने के स्टाफ आदर्श मुनि अरविंद मुकुल पुष्पराज अनिल भुवनेश्वर आदि लोगो द्वारा घेरा बंधी कर के 11 लोग सहित 12 हजार 750 रुपये 9 मोबाइल जप्त किये जिसमे फड़ संचालित करने वाला मुख्त जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें