रविकांत दुबे AD News24
ग्वालियर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 से 8 जनवरी तक पारदी मोहल्ला बालाजी दरबार शिंदे की छावनी पर श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा का आयोजन किया गया है। इस कथा में ही 7 जनवरी को दो गरीब कन्याओं का विवाह रूकमणी मंगल अवसर पर कराया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये बालाजी दरबार के महंत पप्पी महाराज ने बताया कि इस श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा में कथा वाचक पंडित घनश्याम शास्त्री महाराज रिठौरा कलां वाले अपने मुखार विंदु से कथा का अमृत पान करायेंगे। उन्होने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के लिये दो जनवरी को कलश यात्रा दोपहर 12 बजे से राममंदिर फालका बाजार से गाजे बाजे से निकाली जायेगी। यह कलश यात्रा काजल टॉकीज हाट पुल , गेंडे वाली सडक़ , रामदास घाटी, तोमर बाडे से होते हुये कथा स्थल पारदी मोहल्ला बालाजी दरबार पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इसमें सात जनवरी को दो कन्याओं का विवाह भी आयोजित किया जायेगा। कथा आठ जनवरी को संपन्न होगी वहीं नौ जनवरी को हवन पूजन के बाद 10 जनवरी को श्रीमद भागवत कथा प्रसादी का वितरण बालाजी दरबार से किया जायेगा। बालाजी दरबार के महंत नरेन्द्र मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वह सरकार द्वारा तय किये कोविड कोरोना वायरस से बचाव के लिये तय नियमों का पालन करें वहीं मास्क और सेनेटाइजर के साथ ही कथा मेें सम्मलित हों।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें