सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में 3 करोड़ की लागत से नल जल योजना का काम शुरू

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में 3 करोड़ की लागत से नल जल योजना का काम शुरू हुआ साथ ही टंकी निर्माण सहित नगर में पाइप लाइन डालना शुरू हुआ जैसीनगर क्षेत्र के लोगों के लिए पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या का निराकरण करते हुए सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने सबसे पहले पानी की व्यवस्था पर ध्यान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

9 जनवरी 2025, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...