31st जश्न पर कोरोना महामारी का असर पड़ा है। भारत में कई राज्यों ने गाइडलाइन जारी कर दी है, ताकि सार्विजनिक स्थानों पर भीड़ ने जुटे और कोरोना न फैले। ताजा खबर है कि राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। एक आदेश के अनुसार, 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी 2021 सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी उत्सव कार्यक्रम, पार्टी और सभाओं की अनुमति नहीं है। वहीं मुंबई में भी धारा 144 लगा दी गई है। इसी तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब समेत तमाम राज्यों के बड़े शहरों में सार्वजनिक जश्न पर रोक लगी है। अधिकांश स्थानों पर रात 12 बजे तक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं है। लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहकर ही नए साल का स्वागत करें।
मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में क्या है गाइडलाइन: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत सभी बड़े शहरों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश के किसी शहर में बड़े आयोजन की अनुमति नहीं है। डीजे पार्टी भी नहीं हो सकेगी। बाहर से किसी सेलिब्रिटी को नहीं बुलाया जा सकेगा। 10 बजे तक ही जश्न मनाया जा सकेगा।
राजस्थान में नाइट कर्फ्यू लागू: कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने नए साल की पूर्व संख्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में 31 दिसंबर की रात आठ बजे से एक जनवरी सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है। यह कर्फ्यू प्रदेश जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर व श्रीगंगानगर में लागू किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें