4 दिसबंर 2020 का राशिफल

मेष राशि आज आपके लिए यह समय विवेक और चतुराई से काम लेने का है आपके पिछले कुछ समय से रुके हुए व अटके हुए काम पूरे होंगे संतान के करियर और शिक्षा से संबंधित किसी समस्या का भी समाधान निकलेगा अगर कोई वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो समय अति उत्तम है । वृष राशि आज आपका ध्यान भावी लक्ष्य की तरफ केंद्रित रहेगा घर में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम संबंधी गतिविधियां रहेंगी लाभदायक जन संपर्क स्थापित होंगे नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा । मिथुन राशि आज का ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक स्थितियां बना रहा है यह समय पिछली कुछ कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ने का है साथ ही प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात लाभदायक और सम्मानित रहेगी तथा आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा । कर्क राशि आज आप कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे तथा सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा लोगों की बातों की परवाह ना करके स्वयं के कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखना नई उपलब्धियां हासिल करवाएगा धार्मिक कार्यों में भी आपका योगदान रहेगा । सिंह राशि आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदाई है घर में नवीनीकरण साज सज्जा से संबंधित कार्यों में समय व्यतीत होगा। कठिन से कठिन कार्य भी आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे । कन्या राशि आज आपका सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परिस्थिति में ऊर्जावान व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर रखे अगर पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद विवाद चल रहा है तो उसे हल करने के लिए आज का दिन बहुत ही उचित है । तुला राशि आपके जीवन में कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में आज बेहतर सुधार महसूस होगा तथा आप पुनः अपनी ऊर्जा को समेटकर रुके हुए महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने में ध्यान केंद्रित करेंगे परिवार का भी सहयोग आपके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएगा । वृश्चिक राशि आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार विमर्श अवश्य करें इससे आपके कार्य काफी सुगमता से संपन्न हो जाएंगे व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ संपर्क अवश्य बनाकर रखें । धनु राशि अगर घर या व्यवसाय संबंधी स्थान परिवर्तन की कोई योजना बन रही है तो आज उस योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी आज काफी समय से रुके हुए व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में भी समय व्यतीत होगा । मकर राशि आप कुछ समय से अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और इसका आपको उचित परिणाम भी हासिल हो रहा है आज भी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा कोई प्रॉपर्टी संबंधी रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है । कुम्भ राशि आज किसी रिश्तेदार की किसी समस्या को सुलझाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और आपका सकारात्मक निर्णय तारीफ ए काबिल रहेगा आध्यात्मिक गतिविधियों में आस्था बढ़ने से आपकी मनोवृत्ति में आश्चर्यजनक परिवर्तन आया है जिसकी वजह से आप अपने महत्वपूर्ण कामों को उचित रूप से संपन्न भी कर पाएंगे । मीन राशि इस समय लाभदायक ग्रह गोचर चल रहा है आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें धन का निवेश करने के लिए समय उचित है कोई प्रॉपर्टी संबंधी खरीद फरोख्त भी हो सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...