आज मनाया गया ड्रॉ भीम राव अम्बेडकर के जी का 65 व महापरिनिर्वाण दिवस

अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़ ।(जतारा)आज जिला टीकमगढ़ के ब्लाॅक जतारा में भारत के प्रथम कानून मंत्री, संविधान निर्माता, "भारत रत्न" महापुरुष बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के 65 बें महापरिनिर्वाण दिवस एवं पुण्यतिथि पर बाबा साहब डॉ बी.आर.अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शत्-शत् नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर बाबा साहब के देश के प्रति किये गये योगदान को याद करते हुए बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के सिध्दांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला टीकमगढ़ के कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन साहू जी,एड.मोहम्मद सफ़ी जी,अब्बास शंकार काजी जी, राजेन्द्र बंसल SC (प्रकोष्ट अध्यक्ष), बाबूलाल गुप्ता जी, चन्दन अहिरवार जी विधानसभा प्रभारी जतारा (बसपा), जितेन्द्र अहिरवार एवं सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...