ग्वालियर से अहमदाबाद तक विमान सेवा शुरू,78 सीटर विमान में 50 यात्री आए और 62 यात्री गए

ग्वालियर । ग्वालियर से अहमदाबाद तक ट्रेन से करीब 16 घंटे 10 मिनट में पूरा होने वाला सफर अब 1 घंटे 40 मिनट में पूरा हाेगा। गुरुवार से स्पाइसजेट ने अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू कर दी। पहले दिन 78 सीटर विमान में 50 यात्री आए और 62 यात्री गए। अहमदाबाद से सुबह 9.25 बजे चली फ्लाइट 11 बजे ग्वालियर आई। 30 मिनट बाद यही फ्लाइट अहमदाबाद लाैटी। यह फ्लाइट अभी सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। यात्रियों की संख्या अच्छी रही तो इसे नियमित किया जा सकता है। ग्वालियर एयरपोर्ट के निदेशक वसीम अंसारी के अनुसार बेंगलुुरु, कोलकाता, हैदराबाद के बाद अब अहमदाबाद से ग्वालियर के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी है। यात्रियों का पहले दिन ही अच्छा रिस्पांस मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...