8 दिसबंर 2020 का राशिफल

मेष राशि आज अगर कोई स्थान परिवर्तन करने का विचार बन रहा है तो समय उत्तम है इस समय ग्रह स्थिति तथा भाग्य आपके पक्ष में बेहतरीन योग बना रहे हैं आपका प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा तथा आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास व आत्म बल बना रहेगा । वृष राशि आज आप में हिम्मत और साहस भरपूर रहेगा अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी तरीका अपनाकर सफलता हासिल करेंगे किसी मनोहर जगह जाकर बदलते मौसम और प्रकृति का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा । मिथुन राशि आज कुछ अनूठा या नया करने की धुन सवार रहेगी रूपए पैसे के मामले में भाग्यशाली रहेंगे विशेष तौर पर महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है उन्हें अपनी योग्यता व कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा । कर्क राशि आज दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां सामने आएंगी परंतु आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्षम भी रहेंगे आपके हाथों समाज सेवा संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा जिससे आत्मिक खुशी महसूस होगी । सिंह राशि आज कोई आश्चर्यचकित करने वाली घटना घटित हो सकती है नए नए संपर्क बनेंगे घर में कीमती वस्तुओं की शॉपिंग भी होगी विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे आत्मविश्वास से कामयाबी हासिल करेंगे । कन्या राशि आज फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी जो कि भविष्य संबंधी कार्यों के लिए फायदेमंद साबित रहेगी परिवार तथा परिवार जनों की जरूरतों व इच्छाओं को प्राथमिकता देना उनके मन में आपके प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा । तुला राशि आज सितारे आपके पक्ष में हैं आप जो भी कार्य करेंगे उसका अंदाज खास ही होगा घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा तथा सभी लोग आपस में मिल जुलकर खुशी महसूस करेंगे लोग आपसे अपने निजी मामले में सलाह मशविरा भी करेंगे । वृश्चिक राशि आपका ईश्वर के प्रति विश्वास व सकारात्मक दृष्टिकोण आपके व्यक्तित्व में उचित परिवर्तन ला रहा है भविष्य संबंधी नई योजनाएं बनाएंगे तथा उस पर अमल भी करेंगे ससुराल पक्ष के साथ संबंध और अधिक मजबूत होंगे । धनु राशि आज युवा वर्ग अपना कार्य हल करने के लिए हर तरह से प्रयासरत रहेंगे और कामयाब भी होंगे घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी किसी पुराने मित्र के मिलने से पुरानी सुनहरी यादें भी ताजा होंगी । मकर राशि आज कुछ भविष्य संबंधी योजनाएं आज सार्थक साबित होगी आर्थिक स्थिति भी पहले से अधिक मजबूत होगी आप अपनी मेहनत से कई नकारात्मक परिस्थितियों को सकारात्मकता में बदलने में समर्थ रहेंगे । कुम्भ राशि आज आर्थिक दृष्टि के लिहाज से समय की गति आपके पक्ष में हैं सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में आपकी उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी तथा आपके विचारों को भी सर्वोपरि रखा जाएगा त्योहार से संबंधित खरीदारी भी संभव है । मीन राशि आज युवा वर्ग अपने भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर अति उत्साही रहेंगे अचानक ही कोई बड़ा काम बनने से प्रसन्नता रहेगी किसी निकट संबंधी के मुश्किल समय में समस्या के निवारण हेतु आपका विशेष योगदान रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...