गोकुल ग्राम कृषि एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान का हुआ लोकार्पण’

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के भोपाल रोड पर ग्राम रतौना मे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया  के अथक प्रयासों से बने जिसकी लागत 9 करोड़ 70 लाख रुपए है। कृषि एवं कृत्रिम गर्भाधान जो राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत पूरे देश मे कुल 20 जगह स्थापित हुए हैं वहीं मध्यप्रदेश मे केबल एक ही स्थापित हो सका जो सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रतौना मे क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया जी के प्रयासों से संभव हुआ है जिसका लोकार्पण आज मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री .प्रेमसिंह पटेल के मुख्य अतिथि मे संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक.प्रदीप लारिया जी ने की । 

कार्यक्रम के दौरान.विधायक जी ने कहा की आज नरयावली विधानसभा हर योजनाओं में आगे है मै मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी और पशुपालन मंत्री जी का ह्मदय से आभार व्यक्त कराता हूँ, जिन्होंने मेरे एक आग्रह पर एक इतनी बड़ी सौगात नरयावली विधानसभा क्षेत्र को दी है । इस संस्थान मे देशी गांव की नस्ल सुधार हेतु कार्य होगो जिससे क्षेत्र के और सागर के पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी गंण भाजपा मंडल अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता सहित क्षेत्र बासी बडी संख्या मे उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...