सूर्य आज रात्रि 9.31 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेगाः शीत लहर,पाला से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, वस्तुओं में होगी तेजी मंदी

ग्वालियर। ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में आज 15 दिसंबर को रात्रि 9.31 पर प्रवेश करेगा इस राशि में सूर्य एक माह तक रहेगा। 17 दिसंबर से सूर्य और बुध की इनफीरियर युती बनेगी 20 दिसंबर को दोनों की अंशात्मक युती बनकर सुपीरियर युति प्रारंभ होने से इससे कहीं कहीं वर्षा, तेज बौछार, तेज शीत लहर ,कोहरा पाला से जनजीवन अस्त व्यस्त रहेगा। तिल, तेल ,सरसों, मूंगफली सूत,कपास में तेजी बनेगी एवं अनाजों में मंदी आने की संभावना है। राशियों पर इसका असरः- मेष - पहले से राहत रहेगी स्वयं का आत्मबल बढ़ेगा । वृष- राशि वालों को संघर्ष रहेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। मिथुन- मिथुन राशि वालों के दैनिक कार्य शीघ्रता पूरे होंगे कर्क- कर्क राशि वालों को राज्य से लाभ मिलेगा नौकरी या राजनैतिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी शत्रुओं पर विजय मिलेगी। सिंह- सिह राशि वालों को संतान से लाभ एवं विद्या से अचानक लाभ होगा। कन्या- कन्या राशि वाले सावधानी रखे धैर्य से कार्य ले अशांति पारिवारिक उलझाने रहेंगी । तुला- तुला वालों को पराक्रम वृद्धि धन लाभ बंधुओं का सहयोग रहेगा। वृश्चिक- बृश्चिक राशि वालों को परिवार में मंगल कार्य शत्रु विजय नौकरी में सफलता। धनु - मानसिक उलझन धन हानि से अशांति मकर- मकर बालो को यात्राओं में कष्ट धन की बड़ी हानि हो सकती है सावधानी रखें । कुंभ- कुंभ को आर्थिक लाभ उन्नति। मीन- मीन वालों को पद प्रतिष्ठा राजनीतिक सफलता मिलेगी। जैन ने कहा जिनका सूर्य खराब है उन्हें सूर्य देवता की आराधना मंत्र जाप करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहड़ी आज, मकर संक्रांति मनेगी कल

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...