नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधयाँ प्रारंभ

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार (सेन्स) की गतिविधयाँ प्रारंभ निवाड़ी । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निवाड़ी जिले में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार (सेन्स) की गतिविधयाँ प्रारंभ की गई हैं। इसके तहत कलेक्टर आशीष भार्गव ने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी आयोग द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार प्रचार-प्रसार की गतिविधियां आयोजित करायें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी ईव्हीएम प्रदर्शन हेतु प्रत्येक वार्ड के लिये दिन निर्धारित करें तथा उसका प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन हेतु ईव्हीएम नियमानुसार प्राप्त की जाये तथा प्रदर्शन के बाद पुनः जमा कराई जाये। श्री भार्गव के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ई.व्ही.एम. के संचालन की जानकारी दी जा रही है। साथ ही मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी, मोबाइल एप एवं उसकी उपयोगिता, महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया तथा आयोग द्वारा किये गए नवचारों एवं नियम-निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...