आबकारी विभाग ने शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी भीमराव वैद्य के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम बम्हौरी कला थाना बम्हौरी कला से आरोपी जमील खान तनय रमजान खान के कब्जे से 16 पाव देशी सादा मदिरा जब्त की गई. आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। जब्त मदिरा की कीमत लगभग 1400 रुपये होना पाया। उक्त कार्यवाही एडीईओ राघवेंद्र सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में की गई जिसमें उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी के साथ मुख्य आरक्षक मानसिंह, आरक्षक हरप्रसाद, महेंद्र साथ में रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रेस क्लब में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन

फूलबाग स्थित प्रेस क्लब  में  23 दिसंबर सोमवार को अपराह्न  3: 00 बजे एक आवश्यक बैठक ग्वालियर  । ग्वालियर के सपूत वरिष्ठ पत्रकार और देश के पू...