चेकिंग के दौरान पकड़ा अवेध रेत का परिवहन करता हुआ ट्रक
अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। जिले में अवैध रूप से खनिज संपत्तियों के दोहन पर रोक लगाने की मंशा से मंगलवार को यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सागर बायपास पर नाकाबंदी की और 1 ट्रक को अवैध रूप से खनिज का परिवहन करते पकड़ा। बताया जाता है कि यातायात पुलिस ने सागर बायपास रास्ते से गुजर रहे सभी वाहनों की चेकिग के दौरान युपी.94 टी.3874 को पकड़ा। चेकिंग के दौरान उक्त वाहन में अवैध रेत बरामद की गई। जिसके बाद यातायात टीआई पूर्णिमा मिश्रा ने वाहन पर कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर पुलिस लाइन टीकमगढ़ में ला कर रखा गया।पूछताछ पर
नहीं मिले वैध दस्तावेज वाहन में अवैध रूप से रेत परिवहन की जा रही थी। अधिकारियों ने जब वाहन चालक से रेत परिवहन के पिटपास मांगे तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। यातायात पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया। पूछताछ में पता चला कि रेत पलेरा से अवैध उत्खनन कर लाई जा रही थी। जिसे ललितपुर पहुंचाया जा रहा था। जिसके वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त वाहन को पुलिस लाइन में पहुंचाया गया। अवैध परिवहन के लिए नया तरीका वाहन चेकिंग के दौरान रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक में रेत को छिपाकर ले जाया जा रहा था। आम तौर पर रेत के ट्रकों पर सीधे रेत भरी जाती थी। लेकिन उक्त ट्रक में पूरी तरह से छिपाकर रेत को ले जाया जा रहा था ट्रक को देखकर उसमें रेत होने की संभावना भी नहीं थी।
रात्रि को निकाल रहे वाहन
पुलिस द्वारा रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बाद रेत कारोबारियों ने अब अपने रास्तें और रेत लाने का समय भी बदल दिया हैं। यह रेत कारोबारी रात्रि 1 बजे के बाद से सुबह तक काम शुरू कर रहे हैं। वहीं पुलिस की नजर से बचने के लिए यह लोग उन स्थानों से रेत के वाहन निकाल रहे हैं। जहां पर पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी केमरे नही लगे है।
Featured Post
जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक
माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। शुक्...
-
ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...
-
ग्वालियर / पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशे...
-
पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। आज स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 क...
-
एसपी के निर्देशन में की गई कार्यवाही आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 पुलिस टीमें की गई थी गठित टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:-...
-
भक्ति में मग्न हुए लोग टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला में जगदीश प्रसाद ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें