विधायक डॉ. सिकरवार ने किया ईमानदार पुलिस जवानों का सम्मान

रविकांत दुबे
ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने आज पुलिस थाना झांसी रोड पहुॅचकर ईमानदारी का परिचय देने वाले पुलिस थाना प्रभारी और जवानों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों डॉक्टर दंपति का कार से पर्स गिर गया था, जिसमें नगदी व जेवरात सहित अन्य सामान था। जिसे पुलिस के 2 जवानों आरक्षक दीपक चतुर्वेदी एवं आरक्षक विभोर रावत ने थाने में जमा कर डॉक्टर दंपति तक सकुशल वापिस कराया था। विधायक डॉ. सिकरवार ने दोनो आरक्षक एवं थाना प्रभारी पकंज त्यागी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि गत् 6 दिसंबर को एम्स दिल्ली में पदस्थ डॉक्टर दंपति डा. सागर एवं डा. योगिता अपनी कार से मुम्बई से दिल्ली के लिए जा रहे थे। दोपहर 3 बजे विक्की फैक्ट्री तिराहे पर डॉ. योगिता अपनी कार से दिल्ली का रास्ता पूछने के लिए उतरी उसी वक्त उनका पर्स वहां गिर गया था। वह पर्स विक्की फैक्ट्री पर तैनात पुलिस आरक्षक दीपक चतुर्वेदी एवं विभोर रावत को मिला था, उन्होने पर्स वापस दिलाया। स्वागत एवं सम्मान करने वालों में विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, सुरेश यादव, राहुल बघेल, अनूप शिवहरे, भूपेन्द्र तोमर, अभय कुमार सिंह ‘कल्लू भैया’, सोनू भदौरिया, गिरिश गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...