स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में तेजी के साथ करें कार्य, राज्यसभा सांसद सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के साथ किया निरीक्षण

रविकांत दुबे
ग्वालियर । स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्वालियर में नवनिर्मित एक हजार बिस्तर के अस्पताल, गजराराजा चिकित्सा समूह के विभिन्न विभागों के साथ-साथ हजीरा स्थित सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ग्वालियर में 350 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे एक हजार बिस्तर के अस्पताल के निर्माण की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरीक्षण के दौरान कहा कि एक हजार बिस्तर के निर्माण का कार्य तेजी के साथ किया जाए। इसके साथ ही अस्पताल में लगने वाले आवश्यक उपकरण और स्टाफ की भर्ती भी समय रहते हो, इसके लिये समयबद्ध कार्यक्रम बनाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिये जो भी आवश्यक कदम हैं उसे उठाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं के लिये प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर राज्यसभा निधि से भी धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही। स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. एस एन अयंगर, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, अधीक्षक जेएएच आर एस धाकड़, एडीएम किशोर कान्याल सहित चिकित्सक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने गजराराजा चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में न केवल ग्वालियर-चंबल संभाग के बल्कि उत्तरप्रदेश और राजस्थान के लोग भी उपचार हेतु आते हैं। ट्रॉमा सेंटर में वर्तमान में केवल 29 पलंग हैं, इन्हें बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। अस्पताल के अन्य वार्डों में उपलब्ध 20 पलंग तत्काल ट्रॉमा सेंटर में बढ़ाए जाएँ। इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर के उन्नयन हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जाए। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भ्रमण के पश्चात मेडीकल कॉलेज के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पताल के उन्नयन हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के उन्नयन के साथ-साथ नव निर्मित एक हजार बिस्तर के अस्पताल में भी 80 बिस्तरों का एक नया ट्रॉमा सेंटर भी बनाया जाए। बैठक में मेडीकल कॉलेज के भवन अधोसंरचना हेतु 21 करोड़ रूपए की आवश्यकता बताए जाने पर श्री सिंधिया ने कहा कि इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। शासन स्तर से राशि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में कोविड-19 के तहत ग्वालियर में किए गए कार्यों का प्रजेण्टेशन भी प्रस्तुत किया। राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने कहा कि कोविड के प्रबंधनों में ग्वालियर में अच्छा कार्य किया गया है। ग्वालियर में कोविड के टेस्टों को और बढ़ाया जाना चाहिए। इसके साथ ही आम जनों में कोविड के प्रति सावधानी बरतने हेतु जन जागृति पर भी जोर दिया जाना चाहिए। कोविड के संबंध में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में कुल 2 लाख 44 हजार 98 सेमपल लिए गए हैं, जिनमें कुल 15 हजार 340 पॉजिटिव केस मिले हैं। ग्वालियर की मृत्यु दर 1.23 है तथा पॉजिटिव प्रतिशत 2.30 है। कोविड के दृष्टिगत शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह ने प्रजेण्टेशन के दौरान बताया कि कोविड-19 के दौरान स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर से भी निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही कोविड मरीजों के साथ-साथ अस्पतालों में उपलब्ध पलंगों और व्यवस्थाओं की भी मॉनीटरिंग ऑनलाइन की जा रही है। स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित खेल मैदान का भी किया अवलोकन गजराराजा चिकित्सा समूह परिसर में स्थित खेल मैदान को स्मार्ट सिटी के माध्यम से बेहतर बनाया गया है। खेल मैदान पर विभिन्न खेलों के आधुनिक खेल मैदान तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही एक आकर्षक रनिंग ट्रैक भी बनाया गया है। श्री सिंधिया ने स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए खेल मैदान की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि खेल मैदान के लिये प्रवेश द्वार पृथक से बनाया जाए। अस्पताल के मुख्य मार्ग से खेल परिसर में जाने से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके अटेण्डरों को परेशानी हो सकती है। इस खेल मैदान का उपयोग मेडीकल कॉलेज के छात्र-छात्रायें बेहतर रूप से करें। इसके साथ ही शहर की अन्य खेल प्रतिभाओं को भी इसका लाभ मिल सके, इस पर भी विचार किया जाना चाहिए। हजीरा सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ हजीरा सिविल अस्पताल का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने मरीजों से चर्चा की तथा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही मरीजों को फल वितरित भी किए। श्री सिंधिया ने क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। हजीरा सिविल अस्पताल 150 बिस्तर का अस्पताल बनने जा रहा है। श्री सिंधिया ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि कोविड के दौरान भी हजीरा अस्पताल में निरंतर ओपीडी संचालित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया है। अस्पताल के उन्नयन हेतु ऊर्जा मंत्री द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए हैं, उन्हें शासन स्तर से स्वीकृत कराने के साथ-साथ अगर आवश्यकता पड़ी तो राज्यसभा सांसद निधि से भी धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...