हेरिटेज सिटी ट्रेन के रूप में चलाने की तैयारी अफसरों में बनी सहमति

रविकांत दुबे
ग्वालियर । बंद होने जा रही छोटी रेल को हेरिटेज सिटी ट्रेन के रूप में संचालित करने की कवायद फिर शुरू हो गई है। शुक्रवार को इंडियन रेलवे स्टेशन डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, नगर निगम और स्मार्टसिटी के अफसरों में इस बात को लेकर सहमति बनी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे कराने का निर्णय लिया है। रेलवे कार्पोरेशन के अफसर छोटी रेल, ट्रैक व अन्य संसाधनों को नगर निगम या स्मार्ट सिटी को सौंपने के लिए तैयार भी हो गए हैं। ग्वालियर स्टेशन के विकास के लिए बालभवन में एकसाथ बैठे अफसरों ने बजरिया की दुकानों को तोड़कर दुकानदारों का पुनर्वास और स्टेशन के बाहर तानसेन रोड व बजरिया की सड़क को 30-30 मीटर चैड़ा करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में रेलवे कार्पोरेशन के जीएम (सिविल) बीवी सूद, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम आयुक्त संदीप माकिन व अन्य अधिकारी शामिल हुए। रेलवे के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि ग्वालियर हेरिटेज शहर है और यहां काफी पर्यटक आते हैं। छोटी ट्रेन बंद हो रही है। ऐसी स्थिति में इस रेल और इससे जुड़े संसाधनों का उपयोग कर हेरिटेज शहर को और आकर्षक बनाया जा सकता है। इसके लिए रेलवे पूरी मदद करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का दीक्षांत समारोह आयोजित

  ग्वालियर । केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्वालियर में 52 सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) एवं 734 हवलदार (मंत्रालय)...