कलेक्टर आशीष भार्गव ने पृथ्वीपुर क्षेत्र का भ्रमण किया

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव ने संबंधित अधिकारियों के साथ पृथ्वीपुर क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान श्री भार्गव गांव में जाकर ग्रामीणों से मिले और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंनेे ग्राम मड़िया में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया तथा शासकीय हाई स्कूल भवन का अवलोकन किया। तत्पश्चात उन्होंने बिरोरा खेत में निर्माणाधीन डगआउट फार्म पोंड सहित संरचनाओं का अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि प्रत्येक निर्माण कार्य के पास उसकी संपूर्ण जानकारी का बोर्ड लगाया जाए, ताकि न केवल अधिकारी बल्कि गांव के लोग भी उस कार्य के बारे में पूरी जानकारी से अवगत हो सकें। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने गांव के ही किसान प्रताप सिंह दांगी के खेत पर डाले गए चना प्रदर्शन की फसल को देखकर उसको प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने पीएम किसान और सीएम किसान के लाभ मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की। किसान ने बताया कि उसको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है तथा पटवारी ने आकर के हमारी सभी जानकारियां इन योजनाओं के लिए प्राप्त कर ली हैं। श्री भार्गव ने पास में ही स्थित कुआं को देखकर उपस्थित सभी किसानों को हिदायत दी कि अपने कुआं के चारों तरफ सुरक्षा दीवाल या बारी अथवा बांस बल्ली ऐसा कुछ अवश्य ही लगाएं, जिससे सभी व्यक्ति अथवा बच्चे सुरक्षित रहें। ऐसी सावधानी प्रत्येक किसान को रखनी होगी। उन्होंने उपस्थित किसानों से आसपास के ट्यूबवेल के बारे में भी जानकारी ली कि कोई भी ट्यूबवेल खुला तो नहीं छोड़ा गया है एवं उसको ढक कर रखा गया है। इस अवसर पर पृथ्वीपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...