कांग्रेस किसानों के समर्थन चलाएगी हस्ताक्षर अभियान: डाॅ देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि विगत 20 दिनों से देश में मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी अध्यादेश कानून को वापस लेने के लिए धरने, प्रदर्षन भारत बंद जैसे आंदोलन कर रही है। मोदी सरकार कुंम्भकरण की नींद सो रही है, किसान इस देश का अन्नदाता है, और अन्नदाता किसान के साथ अन्याय करने वाली भाजपा का मुकाबला किया जाएगा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम सीमा में शामिल कृषि मंडियों में कांग्रेसजन पहुचंकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, जनता को भाजपा के किसान विरोधी कानून से अवगत करांएगे, यह काला कानून अंग्रेजी हुकुमत की याद दिला रहा है, किसानों को बर्बादी की और ले जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...