सोमवार, 21 दिसंबर 2020

जौरासी घाटी पर खाई में गिरी कार, डबरा के चार युवकों की मौत

रविकांत दुबे
ग्वालियर । ग्वालियर से डबरा जा रही एक कार जौरासी घाटी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार डबरा के 4 युवकों की मौत हो गई और एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा रविवार देर रात का है। बिलौआ पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों के शव ग्वालियर ले आई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के 30 वर्षीय शिवम पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी ऊषा कालोनी, 27 वर्षीय नवजोत पुत्र धर्मजीत सिख निवासी ठाकुर बाबा रोड, 30 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश खांगट, कार्तिक पुत्र देवकीनंदन कार में सवार होकर ग्वालियर से लौट रहे थे। जौरासी घाटी पर वनचैकी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चारों युवकों की मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल बताया गया है और उनके अन्य साथी एक दूसरी कार में सवार थे उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...