हाईवे पर ट्रक में भड़की आग, जलकर खाक

ग्वालियर। डबरा से मुरैना की ओर जाने वाली हाईवे पर बड़ा गांव के खुरेरी ब्रिज के पास एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग बुझाने ले लिये दमकल पहुंची लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया। हादसे में ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बच गये। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्र. एमपी06 एचसी 2832 मे गार्डर भरकर गाजियाबाद से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे। तभी खुरेरी ब्रिज के पास शॉर्ट सर्किट से ट्रक मे आग की लपटे उठने लगी। जिसके बाद हाईवे पर ट्रकों के आग की लपटे उठने लगी। जिसके बाद हाईवे पर ट्रकों के पहिए थमना शुरू हो गए। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी थी जिन्होंने आग पर काबू पाया। जबकि छोटी गाड़ी जाम में फंसे होने के चलते नहीं पहुंच पाई। ऐसे में जाम लगने से समय पर दमकल की गाड़ियां आग लगे ट्रक तक नही पहुंच पा रही थी। इसलिये ट्रक देखते ही देखते जलकर खाक हो गयाहादसे मे किसी तरह की जनहानि नही हुई है। देर रात क्रेनें हा हुइहादर रात क्रन से दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटाया गया। इसके बाद सुचारु रूप से वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सेप्टिक टैंक में ' बस्तर जंक्शन '

लिखते हुए हाथ कांपते नहीं हैं ,दिल में सिहरन जरूर होती है, 'हमपेशा' मुकेश चंद्राकर के बारे में सोचकर।  33  साल के मुकेश चंद्राकर बस्...