रविकांत दुबे AD News24
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने मप्र के राज्यपाल को भेजे गए पत्र में कहा कि मप्र भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों की जांच लोकायुक्त और आर्थिक अपराध अन्वेषण व्यूरो के द्वारा करने से पूर्व भाजपा शासन से अनुमति लेने का आदेश दिया जाना प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है।
डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने राज्यपाल को भेजे गए पत्र में कहा कि प्रदेश में 10 मार्च के बाद भाजपा सरकार बनने के बाद तहसील जिला एवं प्रदेश स्तर पर निरंतर लोकायुक्त आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार करने वालो पर छापा डालकर कार्यवाही की जा रही है, भ्रष्ट लोगो को बचाने के लिए मप्र सरकार द्वारा लोकायुक्त आर्थिक अपराध अन्वेषण व्यूरो व अन्य जांच एजंसियों द्वारा भ्रष्टाचार की जांच करने से पूर्व मप्र भाजपा सरकार से अनुमति लेने के आदेष जारी किए है । उन्होंने कहा कि इस आदेश से प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ेगा और लोकायुक्त आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो पर भाजपा सरकार की अंकुश लगाने की साजिश तत्काल निरस्त किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें