अटल बिहारी वाजपेयी जयंती : न्यू सिटी सेंटर क्षेत्र में अटल स्मारक, गोरखी स्कूल में संग्रहालय बनेगा

ग्वालियर । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शुक्रवार को 96वीं जयंती है और इस वर्ष में प्रदेश सरकार उनके गृहनगर ग्वालियर में दो सौगातें उन्हीं के नाम से करने जा रही है। अटलजी की स्मृति को स्थाई रूप देने के लिए ग्वालियर के न्यू सिटी सेंटर क्षेत्र में अटल स्मारक बनाया जाएगा। स्मारक के लिए प्रस्तावित जमीनों को देखने के बाद भोपाल से आई टीम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रिपोर्ट दे दी है और स्मारक के लिए शारदा बाल ग्राम के पास की जमीन और सिरोल पहाड़ी को उपयुक्त बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...