शादी सीजन के चलते ट्राफिक पुलिस ने बनाया नया रूट

अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। शादी सीजन के चलते ट्राफिक ज्यादा हो जाने के कारण शहर में जाम की स्थिति के माहौल बन रहे थे। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन पर यातायात टीआई पूर्णिमा मिश्रा ने शहर को जाम से मुक्त करने के लिए वेरी गेटिंग कर एक नया रूट बनाया गया। यातायात टीआई पूर्णिमा मिश्रा ने मीडिया को बताया कि श्रवण कुमार चौराहे से लेकर सेल सागर की ओर तीन पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों के चलते आए दिनों जाम की स्थिति लग रही थी। जिसको बुधवार की सुबह श्रवण कुमार चौराहे से सेल सागर चौराहे तक टू व्हीलर रूट बनाया गया। वही तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पुराने बस स्टैंड अंबेडकर चौराहा से लेकर जेल रोड से होते हुए अस्पताल चौराहे की तरफ निकाला गया। वहीं दूसरी ओर स्टेट बैंक से लेकर मजदूर चौराहा वाह स्टेट बैंक से लक्ष्मी टॉकीज छोटी देवी जी की ओर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। वही यातायात टी आई पूर्णिमा मिश्रा ने स्टेट बैंक चौराहा श्रवण कुमार चौराहे पर दो से तीन ट्राफिक पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। जिससे कोई भी ट्राफिक के इस नए रूट को भंग ना कर सके वही टी आई पूर्णिमा मिश्रा की उक्त कार्यवाही को लेकर शहर वासियों को काफी राहत भी मिली है। वहीं शहर वासियों ने बताया कि ट्रैफिक के इस नए रूट से अब हम सभी को जाम की स्थिति नहीं झेलने को मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल चुनाव 2025 एवं नववर्ष मिलन समारोह

पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित  ग्वालियर l सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थित...