बिजली चोरी रोकने अभियान शुरू, पहले दिन पांच केस किए दर्ज

ग्वालियर । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान शुरू किया है। मंगलवार को डीडी नगर जोन के अंतर्गत कार्रवाई की गई। बीपी सिटी में करीब 250 तार हटाए गए। ये तार अवैध रूप से डाले गए थे जिससे बिजली चोरी की जा रही थी। कंपनी ने पांच चोरी के केस भी दर्ज किए। कंपनी प्रबंधन ने बढ़ते लाइन लॉस को देखते हुए अधिकारियों के लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं। महाप्रबंधक से लेकर जोन कार्यालय के प्रबंधक को हर महीने कनेक्शन चेक करने होंगे। अगर बिजली चोरी पाई जाती है तो केस दर्ज करने होंगे। साथ ही प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एप के माध्यम भोपाल भेजनी होगी। प्रबंधन के टारगेट को देखते हुए अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को प्रबंधक सेवानिवृत्त सैनिकों को साथ लेकर डीडी नगर की बीपी सिटी पहुंचे। यहां पर लोग पोल से तार डालकर बिजली जला रहे थे। इस दौरान करीब 250 तार हटाए गए। साथ ही रहवासियों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से तार डाले तो चोरी का केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा पांच अन्य लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...