स्मार्ट सिटी सड़क का भूमि पूजन नगर के विधायक शैलेंद्र जैन और सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजबहादुर से के द्वारा किया गय

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । आज सागर नगर के तिली तिराहा से सिविल लाइन तिराहा तक बनने वाली स्मार्ट सिटी सड़क का भूमि पूजन नगर के विधायक शैलेंद्र जैन और सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजबहादुर से के द्वारा किया गया । सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत यह सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सागर नगर पालिका निगम आयुक्त आरपी अहिरवार भी मौजूद रहे साथ में स्मार्ट सिटी से राहुल सिंह राजपूत। 13 किलोमीटर लंबी यह सड़क लगभग है 79 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है, जिसमें प्रस्तावित सड़क के 20 मीटर चैड़ी बननी थी लेकिन बैठक में यह तय किया गया कि सड़क के 30 मीटर चैड़ी बनाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार, 2, 60000 बरामद    टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संपती संबंधी अपराधों ...